भोपाल |सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए जल्द से जल्द सुनिश्चित कार्य योजना बनाई जाएगी. साथ ही इसके स्वरूप को भी इससे भी बेहतर बनाया जाएगा. जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की एक अलग पहचान बन सके. साथ ही वहां संभावनाओं वाले पाठ्यक्रम संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांची विश्वविद्यालय के मूल स्वरूप को ध्यान में रखते हुए इसकी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो, इसके लिए सुनियोजित कार्य-योजना बनाई जाना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम और विभागों का री-ओरिएंटेशन करने के लिए विशेषज्ञों की समिति का गठन करने के निर्देश दिये.