भोपाल| प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को बंद किया जाए. प्रदेश में परिवहन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है.
चेक-पोस्ट पर बंद होगी अवैध वसूली- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - भोपाल न्यूज
भोपाल में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे.
राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि परिवहन अधिकारियों को किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं होना चाहिए. सरकार उनके साथ है. परिवहन माफिया के विरुद्ध जिस तरह की कार्रवाई हो सकती है वह निश्चिंत होकर करें. समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, परिवहन आयुक्त बी. मधु कुमार और अपर आयुक्त परिवहन भी उपस्थित थे.