भोपाल।औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने विभाग की योजनाओं और गतिविधियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. बैठक में मंत्री राजवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की जोनवार समीक्षा की. औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, लैंडपूलिंग, स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार, औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन, औद्योगिक क्षेत्रों का संधारण, निवेश की स्थिति और आगामी दिनों के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की भी समीक्षा की.
बैठक के दौरान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि, प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों के अनुकूल वातावरण बनाया जाए. नए और वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए अधोसंरचना विकास कार्यों में तेजी लाई जाए. उद्योगपतियों के साथ एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) किए जाएं. उनकी भूमि और अन्य जरूरतों के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाएं जुटाना सुनिश्चित किया जाए.
मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि, नए 19 औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार सभी अधोसंरचनात्मक निर्माण एवं विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएं. उद्योगों में निवेश को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए, जिससे प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें.