भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बांस मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बांस के रोजगार से आय के साधन बनेंगे, इस दिशा में विशेष प्रयास की जरूरत है. वहीं कमलनाथ ने इसके लिए वन और ग्रामीण क्षेत्रों में बांस रोपण के साथ- साथ बांस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं, इस बैठक में वन मंत्री उमंग सिंघार और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मौजूद रहे.
राजधानी में हुई बांस मिशन की समीक्षा बैठक, सीएम ने दिए कई दिशा निर्देश - Bamboo production
बांस मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, सीएम ने बांस रोपण के साथ- साथ बांस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
बांस मिशन की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में बांस उत्पादन के जरिए किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ- साथ बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं. बांस से उत्पादित वस्तुओं का एक बहुत बड़ा बाजार पूरे विश्व में है, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को मिले इसके लिए सुनियोजित प्रयास किए जाने चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांस उत्पादन में ध्यान रखा जाए कि बांस की गुणवत्ता अच्छी हो, साथ ही उन्होंने बांस उद्योगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.