मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक - ईटखेड़ी

भोपाल के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया.

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 13, 2019, 1:43 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:41 AM IST

भोपाल| शहर के ईटखेड़ी में आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की जा रही है. लाखों की तादाद में आने वाले लोगों को सही व्यवस्थाएं मिल सके इसके लिए प्रशासन के हर विभाग को इस कार्य में लगाया गया है. राज्य सरकार के द्वारा इन व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा भी लिया जाएगा. साथ ही अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है.

इज्तिमा में उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए समीक्षा बैठक

ईटखेड़ी पर आयोजित होने जा रहे इज्तिमा को लेकर देर शाम प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान अब तक किए गए कार्यों का जायजा लिया गया, इसके अलावा आगामी तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए. वहीं मंत्री आरिफ अकील ने शेष कामों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार, पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली, कलेक्टर तरुण पिथौड़े, नगर निगम कमिश्नर बी. विजय दत्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार एस. और सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 13, 2019, 3:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details