भोपाल | प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है. जिसके बाद सेन्ट्रल इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान टीम ने दौरा पूरा करने के बाद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की. इस दौरान गोविंद सिंह ने अति बारिश वाले क्षेत्रों को गंभीर आपदा घोषित करने का अनुरोध किया है .
दिल्ली की टीम से बातचीत में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्राथमिक अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
राजस्व मंत्री ने कहा कि साल 2013 के बाद इस साल सबसे ज्यादा1203 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अति वर्षा और बाढ़ से खेतों में उड़द और सोयाबीन की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इस दौरान राज्य सरकार ने राहत और बचाव के पूरे प्रयास किये. मध्यप्रदेश में वर्षा की हर दिन की मॉनिटरिंग की गई और बारिश से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए रेस्क्यू टीमें तैयार रही.