मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'एयर स्ट्राइक का स्वागत, पलटवार से मुश्किल में पड़ सकता है पाकिस्तान' - अटैक

रिटायर्ड मेजर जनरल एसआर सिन्हो ने भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गयी एयर स्ट्राइक का स्वागत करते हुये कहा कि यह अच्छा निर्णय है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद से ही देश में गुस्से का माहौल था.

रिटायर्ड मेजर जनरल एसआर सिन्हो

By

Published : Feb 26, 2019, 7:49 PM IST

भोपाल। रिटायर्ड मेजर जनरल एसआर सिन्हो ने भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गयी एयर स्ट्राइक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है. इसलिए पाकिस्तान को अब सचेत हो जाना चाहिए कि यदि वह अब पलटवार करेगा तो वह बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार को कारगिल युद्ध की तरह एक कनफ्लिक्ट जोन बनाकर पाकिस्तान पर कार्रवाई करनी चाहिए. रिटायर्ड मेजर जनरल वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर कहा कि सेना ने यह कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ की है और अब यदि पाकिस्तान कोई जवाबी कार्रवाई करता है तो सेना उसका हर जबाव देने के लिये पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तान सीमा पर छोटी-मोटी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन यदि उसने कोई बड़ा कदम उठाने की कोशिश की तो पाकिस्तान के लिए यह ठीक नहीं होगा.

रिटायर्ड मेजर जनरल एसआर सिन्हो

उन्होंने कहा पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को लेकर देश में गुस्सा था. रिटायर्ड मेजर जनरल ने सुझाव दिया है कि इस तरह की कार्रवाई को लेकर सरकार द्वारा की जाने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेना के उन अफसरों को भी शामिल किया जाना चाहिए, जो कश्मीर में जमीनी स्तर पर जूझ रहे हैं. ऐसा करने से जमीनी स्तर पर कार्रवाई की रणनीति और बेहतर बनाई जा सकती है. लेकिन, फिलहाल इस कार्रवाई का स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि पुलवामा हमले के बाद देश के अंदर गुस्से का माहौल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details