भोपाल। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी लव जेहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने का ऐलान किया है. मध्यप्रदेश में लव जेहाद के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में भोपाल में एक नाबालिग युवती को धर्म परिवर्तन कराकर उसे प्रताड़ित किया गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. लिहाजा सरकार ने इस मामले में कानून बनाने की घोषणा की है. कानून के जानकारों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अभय गोहिल कहते हैं कि प्रेम विवाह में कोई बुराई नहीं है. अदालतों ने भी इसको मान्यता दी है, लेकिन जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराना, उनसे विवाह करने के मामले गंभीर हैं. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. कई ऐसे मामलों में लड़कियों की मौत भी हुई है. वर्तमान कानून में इस तरह के कृत्य प्रतिबंधित हैं, लेकिन यदि सरकार लव जेहाद और जबरन धर्म परिवर्तन को फोकस करके कोई कानून लेकर आ रही है, तो यह स्वागत योग्य है. जिस तरह मादक पदार्थों के खिलाफ पहले से कानून था, लेकिन बाद में एनडीपीएस बनाया गया, जिसके बेहतर नतीजे सामने आए हैं. हालांकि अभी तक इसका कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया है.ऐसे मामलों में सरकार को सख्ती से निपटना होगा.
यूपी, हरियाणा के बाद MP में लव जिहाद पर बनेगा सख्त कानून, CM शिवराज का ऐलान
हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार भी कर चुकी हैं ऐलान
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था. इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही है. लव जेहाद को लेकर कठोर कानून बनाने को लेकर उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि देश में आए दिन लव जेहाद के मामले सुनने को मिल रहे हैं. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्य इस मामले में कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं. लिहाजा संसद में भी इसको लेकर जल्द से जल्द कठोर कानून बनाया जाए.