भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार कई नवाचार कर रही है. साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश का रिजल्ट बेहतर हो सके इसके लिए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई जा रही है. जहां स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा इस साल शुरू हुई डबल प्री बोर्ड परीक्षा योजना बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के लिए बेहतर साबित होगी.
'बेहतर होगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट'- प्रभुराम चौधरी - स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के बेहतर नतीजे आएंगे, जिसके लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है.
डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो इसके लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट इस साल पहले के मुकाबले बेहतर होगा. मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सरकार गंभीर है और आने वाले बोर्ड परीक्षा के नतीजों में यह दिखाई देगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में छात्रों के लिए कल्चरल एक्टिविटीज के साथ ही टीचरों को इंग्लिश का प्रशिक्षण देना, टीचरों की दक्षता परीक्षा कराना, बच्चों की रिमेडियल क्लासेस और एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर बच्चों को उस पर्टिकुलर सब्जेक्ट के लिए तैयार करना जिसमे वह कमजोर है, यह मध्य प्रदेश सरकार की बोर्ड परीक्षा को सुधारने की तैयारियां है. उन्होंने कहा कि जो प्रयास सरकार ने किए हैं वह बोर्ड परीक्षा के नतीजों में नजर आएंगे.