भोपाल।प्रदेश में कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने कोविड-19 को लेकर लगाए गए तमाम प्रतिबंध को हटा दिया है. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले की भांति जारी रहेगा. रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक ये पाबंदी होगी. इसके अलावा सरकार ने प्रदेशवासियों से ये भी कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.
संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
- सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे.
- साथ ही प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे.
- इसके अलावे विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा.