मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायतों के विवेकाधीन कोटे पर लगी रोक, मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा-नई नीति के साथ दोबारा करेंगे लागू - State finance commission

मध्यप्रदेश सरकार ने जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों के विवेकाधीन कोटे पर रोक लगा दी है. पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल कहा कि अभी सरकार के पास खर्चा ज्यादा है. इसलिए इस योजना को नए सिरे से लागू किया जाएगा.

पंचायतों के विवेकाधीन कोटे पर लगी रोक

By

Published : Sep 25, 2019, 12:00 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों के विवेकाधीन कोटे पर रोक लगा दी है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सरकार नई नीति के तहत इसे फिर से लागू करेगी.

पंचायतों के विवेकाधीन कोटे पर लगी रोक

पंचायती विभाग ने सभी कलेक्टरों को साथ-साथ जिला और जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर कहा है विवेकाधानी कोटे से मिलने वाली राशि को न निकाला जाए और न ही इसे खर्च किया जाए. यदि निधि से कोई काम स्वीकृति हो गए हैं तो उन्हें शुरू न किया जाए.

बता दें कि राज्य वित्त आयोग के माध्यम से सरकार जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों को विवेकाधीन के तौर पर देती है. सरकार ने फरवरी माह में ही पंचायत प्रतिनिधियों की निधि में बढ़ोतरी की थी. फरवरी में पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर जिला पंचायत के अध्यक्ष की निधि 25 से बढ़ाकर 50 लाख की गई थी. वहीं उपाध्यक्ष की 15 से 25 लाख और सदस्य की 10 से 15 लाख की गई थी. बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधि इस राशि से ऐसे कामों की स्वीकृति दे रहे थे जो दूसरी योजनाओं में शामिल है.

दरअसल, पंचायत प्रतिनिधियों को विवेकाधीन कोटे की राशि इसलिए दी जाती है. ताकि वे अपने विवेक से उस स्थान पर भी विकासकार्य करवा सकते हैं. जहां उन्हें विकास कार्य की जरुरत महसूस होती है. लेकिन सरकार ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details