मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रियों के कंधों पर आई कोविड नियंत्रण की जिम्मेदारी, इन मंत्रियों को मिला ये दायित्व - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंत्रियों को कोरोना से जुड़े अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी दी जाए. इसके बाद मंत्रियों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 21, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोविड नियंत्रण की कमान अब मंत्रियों के हाथ में सौंपी गई है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंत्रियों को कोरोना से जुड़े अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी दी जाए. इसके बाद मंत्रियों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है. प्रदेश में चुनौती बने ऑक्सीजन की आपूर्ति के समन्वय की जिम्मेदारी उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को सौंपी गई है. वहीं प्रदेश में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के निमार्ण और कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपी गई है.

देखिए किस मंत्री को मिली, क्या जिम्मेदारी

गोपाल भार्गव: प्रदेश में कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कार्रवाई को समय सीमा में पूर्ण कराने का कार्य देखेंगे.

तुलसीराम सिलावट: इंदौर में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बन रहे 2000 बिस्तर के अस्पताल का प्रभावी संचालन और इसी प्रकार के अन्य कोविड-केयर सेंटर का निर्माण देखेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विजय शाह: प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार काॅल चिकित्सा सलाह को सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगरीय प्रशासन की टीम भी रहेगी, इसका समन्वय प्रभु राम चैधरी, भूपेंद्र सिंह और ओपीएस भदौरिया के साथ रहेगा.

भूपेंद्र सिंह: बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बिस्तर के निर्माण का क्रियानवयन.

बृजेंद्र प्रताप सिंह: प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, चिकित्सा सलाह योग प्राणायाम भोजन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.

MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल

डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदियाः प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय, गांव में होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में मरीजों को मेडिकल किट, ब्रोशर का वितरण देखेंगे, इस कार्य में मंत्री रामखेलावन पटेल का सहयोग रहेगा.

विश्वास सारंग: भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तर बढ़वाने का कार्य देखेंगे.

उषा ठाकुर: जन अभियान परिषद के सहयोग से में कोरोना वॉलंटियर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन और वाॅलिंटियर का कोरोना कार्यों में प्रभावी उपयोग का काम देखेंगे.

अरविंद सिंह भदौरिया: प्रदेश में राज्य के बाहर से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के विषय में संबंध में समन्वय का काम देखेंगे.

राम किशोर कांवरे: राज्य के एक करोड़ परिवारों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था और योग से निरोग अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन देखेंगे.

ओपीएस भदौरियाः नगरों में कोविड संक्रमण रोकने के उपाय, नगरों का सैनेटाईजेशन, नगरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था, नगरों में मेडिकल किट का वितरण देखेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details