भोपाल। प्रदेश में कोविड नियंत्रण की कमान अब मंत्रियों के हाथ में सौंपी गई है. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंत्रियों को कोरोना से जुड़े अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी दी जाए. इसके बाद मंत्रियों के कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है. प्रदेश में चुनौती बने ऑक्सीजन की आपूर्ति के समन्वय की जिम्मेदारी उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को सौंपी गई है. वहीं प्रदेश में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के निमार्ण और कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपी गई है.
देखिए किस मंत्री को मिली, क्या जिम्मेदारी
गोपाल भार्गव: प्रदेश में कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कार्रवाई को समय सीमा में पूर्ण कराने का कार्य देखेंगे.
तुलसीराम सिलावट: इंदौर में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बन रहे 2000 बिस्तर के अस्पताल का प्रभावी संचालन और इसी प्रकार के अन्य कोविड-केयर सेंटर का निर्माण देखेंगे.
विजय शाह: प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार काॅल चिकित्सा सलाह को सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगरीय प्रशासन की टीम भी रहेगी, इसका समन्वय प्रभु राम चैधरी, भूपेंद्र सिंह और ओपीएस भदौरिया के साथ रहेगा.
भूपेंद्र सिंह: बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बिस्तर के निर्माण का क्रियानवयन.
बृजेंद्र प्रताप सिंह: प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट ब्रोशर का वितरण, चिकित्सा सलाह योग प्राणायाम भोजन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.