भोपाल।कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफे लेकर पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष को सभी 19 विधायकों के इस्तीफे दिए गए हैं. इस बात पर विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वह इस पर विचार करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए 19 विधायकों के इस्तीफे- भूपेंद्र सिंह - भोपाल न्यूज
कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफे को लेकर पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
इस्तीफों पर विचार करने का आश्वासन
वहीं अध्यक्ष ने जिस तरीके से हरदीप सिंह की स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से सौंपने की बात कही थी उस पर मुकेश सिंह का कहना है कि इस पर आगे कार्रवाई होगी और क्या आवश्यक होगा वह स्थितियां आगे सामने आएंगी तभी उन पर कुछ कहा जा सकता है. इसके अलावा राज्यपाल से मिलकर भी स्थितियों की पेशकश को लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि आज सभी बाहर हैं, जैसे ही भोपाल आते हैं उनसे बात की जाएगी.