मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 10 दिनों से इलाके में बिजली गुल, लोगों ने देर रात किया थाने का घेराव - bhopal news

10 दिनों से अंधेरे में रह रहे कोलार क्षेत्र के लोगों ने थाने में जाकर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि बिल्डर उनसे बिजली के बिल तो वसूल कर रहा है, लेकिन विद्युत विभाग में जमा नहीं कर रहा, जिसके कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया है.

बिजली गुल से लोग परेशान

By

Published : Jun 27, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 2:43 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में बनी कॉलोनियां में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है. यहां रहवासी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. रहवासियों का आरोप है कि कोलार क्षेत्र के बिल्डर आर एस राय ने काफी लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा है, जबकि उपभोक्ताओं से बिजली के बिल वसूल रहा है. लोगों ने कहा कि बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है.

बिजली गुल से लोग परेशान

अब गुस्साए लोगों ने देर रात कोलार थाने पहुंचकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की. रहवासियों ने बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करने की मांग की है.

9 साल से नहीं दिया परमानेंट कनेक्शन
⦁ 9 साल पहले बिल्डर आर एस राय से कोलार क्षेत्र में लोगों ने मकान खरीदा था.
⦁ मकान खरीदते समय बिल्डर ने वादा किया था कि वह जल्द परमानेंट बिजली कनेक्शन लगवा देगा.
⦁ 9 साल बीत जाने के बाद भी उसने विद्युत विभाग से परमानेंट कनेक्शन नहीं लगवाया.
⦁ पूरी कॉलोनी के रहवासियों को टेंपरेरी कनेक्शन के माध्यम से ही बिजली मिल रही थी.
⦁ बिल्डर ने पिछले काफी समय से विद्युत विभाग का लाखों रुपए का बिल नहीं भरा है.
⦁ हैरानी की बात ये है कि हर महीने कॉलोनी के सभी रहवासियों से बिजली का पैसा वसूल रहा है.
⦁ बिजली का बिल जमा नहीं होने पर विद्युत कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया है.

रहवासियों का ये भी आरोप है कि कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड भी नहीं है, जिस वजह से आए दिन चोरी की भी कई बड़ी वारदातें हो चुकी है. जिसकी वजह से अब इस कॉलोनी में रहने से भी लोगों को डर लगने लगा है. लोगों ने पुलिस से मांग की है कि बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए.

लोगों का कहना है कि राय पिंक सिटी की दोनों कॉलोनियों में पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं है और सभी लोग अंधेरे में रह रहे हैं. इससे पहले भी बिल्डर को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन वह हर बार दोनों कॉलोनियों के रहवासियों को गुमराह करने का काम करता रहा है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details