मुंबई।कपल्स की हरकतों से परेशान होकर बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के लोगों ने किसिंग जोन का बोर्ड लगाया है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के समय से ही लोग प्रेमी जोड़े यहां आकर खड़े होते थे और अश्लील हरकतें करते थे. वहीं कुछ कपल्स वहां खड़े होकर सरेआम एक दूसरे को किस करते थे.
चर्चा का विषय बना चेतावनी बोर्ड
बोरिवली की सत्यम शिवम सुंदरम सोसायटी के लोगों ने कहा कि इस तरह सरेआम किस करना अच्छा नहीं लगता था, जिसके चलते सोसायटी के गेट के बाहर नो किसिंग जोन का पेंट कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब से वहां पेंट किया है, तब से लोगों ने आना कम कर दिया है. बहरहाल यह चेतावनी का बोर्ड चर्चा का विषय बन गया है.