भोपाल।राजधानी भोपाल में लगातार सर्वे और सैंपलिंग का काम किया जा रहा है. जिसके लिए सर्वे की टीम कंटेंनमेंट एरिया में जाकर लगातार काम कर रही है, लेकिन इनके पास बचाव के पर्याप्त उपकरण नहीं हैं. ये बात तब सामने आई जब कोहेफिजा क्षेत्र में टीम सर्वे करने पहुंची तो उनके पास पीपीई किट नहीं होने के कारण वहां के निवासियों ने उन्हें कॉलोनी में घुसने भी नहीं दिया.
जानकारी के मुताबिक आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोहेफिजा क्षेत्र के आदित्य एवेन्यू में सर्वे करने पहुंचे थे, इस टीम के पास पीपीई किट नहीं होने के चलते निवासियों ने टीम को सर्वे करने से मना कर दिया और 8 सदस्यीय टीम को बिना सर्वे किए लौटना पड़ा. हालांकि इस बारे में सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि केंद्र से पूरी गाइडलाइन जारी हुई है, उनकी टीम के पास सारे उपकरण हैं, जिन्हें जरूरत होती है वो उन्हें उपलब्ध भी करा रहे हैं.