भोपाल। AIIMS भोपाल में रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियोंं द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टरों के साथ अपमनजनक व्यवहार और मारपीट करने की शिकायत की है.
इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि, 'जब देश में महामारी के दौरान हम निस्वार्थ काम कर रहे हैं, तब पीजी रेसिडेंट में रहने वाले दो डॉक्टर युवराज सिंह और ऋतुपर्णा अपनी इमरजेंसी ड्यूटी खत्म कर अस्पताल से वापस जा रहे थे, तब कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठी से मारा. जैसे ही उन्होंने अपने आईडी कार्ड दिखाते हुए बताया कि वे डॉक्टर हैं और इमरजेंसी ड्यूटी खत्म कर जा रहे हैं. तो पुलिसकर्मियों ने उनका सामान छीन कर फेंक दिया और हाथ-पैर में लाठी से मारने लगे.