भोपाल में निकाय चुनाव की तैयारी, आज होगा वार्डों का आरक्षण - निकाय चुनाव की तैयारी
निकाय चुनाव को लेकर आज भोपाल नगर निगम के 85 वार्डो के आरक्षण का काम समन्वय भवन में शुरू होगा. इस प्रक्रिया के बाद ये साफ हो जाएगा कि, कौन वार्ड किस तरफ जाने वाला है. वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में 21 वार्ड एसटी- एससी के लिए आरक्षित पहले से ही हैं. इसके अलावा कई वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो सकते हैं.
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना काल में निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं. निकाय चुनाव के लिए तीन बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर सूचना जारी की गई, लेकिन किसी ना किसी वजह के चलते ये संभव नहीं हो पाया. आखिरकार आज नगर निगम के वार्डों का आरक्षण समन्वय भवन में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कर ली गई हैं. आज शहर के सभी 85 वार्डों का आरक्षण निर्धारित कर दिया जाएगा. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी. कई दिग्गजों को अपनी सीट भी बदलनी पड़ेगी. वार्ड आरक्षण के साथ-साथ महापौर को लेकर भी साफ हो जाएगा कि, इस बार प्रदेश की राजधानी भोपाल का महापौर किस वर्ग से होगा.