भोपाल। पूरे देश में धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. हर तरफ सिर्फ देशभक्ति दिखाई दे रही है. राजधानी में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सभी एज्युकेशन संस्थान, निजी कार्यालयों, संस्थाओं सहित चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण किया गया.
गणतंत्र दिवस 2021: प्रोटेम स्पीकर ने फहराया तिरंगा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
राजधानी भोपाल में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड और जेल विभाग शामिल रही. वहीं कुल 342 जवानों ने परेड में भाग लिया, जिसमें 26 महिला जवान शामिल रही.
प्रदेश का मुख्य समारोह
भोपाल के लाल ग्राउंड में ध्वजारोहण हुआ. यहां 8:55 बजे पर मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया. संदेश वाचन करने के बाद उन्होंने जय श्री राम के वाचन से समाप्ति की.
आकर्षण का केन्द्र रही झांकियां
प्रदेश शासन के 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. इस बार झांकियों की थीम आत्मनिर्भर भारत रखी गई, जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मेट्रो रेल वाली झांकी रही. इसके अलावा पुलिस की झांकी में माफिया राज खत्म होता दिखाया गया. वहीं वन विभाग की झांकी में काढ़े के साथ वन औषधियों के विवरण की झलक देखने को मिली. उच्च शिक्षा विभाग की झांकी में ग्लोबल स्किल पार्क और दिल इंडिया स्किल देखने को मिला. टूरिज्म विभाग की झांकी में सिध्देश्वर मंदिर को दर्शाया गया.