भोपाल। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जनप्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनप्रतिनिधि कर रहे शांति की अपील - shankar lalwani on ayodhya verdict
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनप्रतिनिधियों ने लोगों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की.
![अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनप्रतिनिधि कर रहे शांति की अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5011336-thumbnail-3x2-img.jpg)
जनप्रतिनिधि कर रहे शांति की अपील
फैसले पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने इटारसी में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है, वह सभी के लिए मान्य है. सभी लोग भाईचारे के साथ इस निर्णय को स्वीकार करें. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने स्वागत किया है और सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
जनप्रतिनिधि कर रहे शांति की अपील