मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रिटेन से मध्यप्रदेश लौटे 406 यात्री, अभी तक कोई नहीं मिला पॉजिटिव - new strains of corona virus

ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्य प्रदेश में सरकार सतर्क हो गई है. इस महीने में ब्रिटेन से मध्यप्रदेश में अभी तक 406 लोग लौटे है. जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है.

406 passengers returned from Britain to Madhya Pradesh
ब्रिटेन से मध्यप्रदेश लौटे 406 यात्री

By

Published : Dec 25, 2020, 2:13 AM IST

भोपाल।ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से दुनियाभर में और खौफ बढ़ गया है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद मध्य प्रदेश अलर्ट हो गया है. वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन इसके पहले ही बड़ी संख्या में यात्री आ चुके हैं. मध्यप्रदेश में अभी तक 406 लोगों ब्रिटेन से लौटे है, हालांकि इनमें से अभी तक किसी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्ठी नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग इन सभी यात्रियों की ट्रेसिंग करने में जुटा है. इन यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच कराई जा रही है.

ब्रिटेन से एमपी आए 406 यात्री

इंदौर लौटे 163 लोग, सभी होम क्वॉरेंटाइन

बताया जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 406 लोगों में से 163 इंदौर लौटे हैं. इन लोगों की आरटी पीसीआर जांच के लिए टीम गठित की गई है. सभी यात्रियों को अब गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नेगेटिव आने के बाद भी सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लौटे बाकी यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक वापस लौटे यात्रियों में से किसी के भी पॉजिटिव होने की खबर नहीं मिली है.

ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, विदेश से लौटे यात्रियों को किया गए होम आइसोलेट

स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में आए यात्रियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप यूके पैसेंजर से जोड़ा जा रहा है. जिसके जरिए लगातार उनके संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैं. गौरतलब है कि नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन सरकार ने भी चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार वायरस का यह नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक है और नियंत्रण से बाहर है. यह मौजूदा कोरोना वायरस से 70 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है.

गुरुवार को 1038 कोरोना के नए मरीज मिले

मध्यप्रदेश में हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1038 नए पेसेंट सामने आए है, जबकि 1118 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है. वहीं इंदौर में सबसे ज्यादा 351 कोरोना के मरीज मिले है. भोपाल में 218 कोरोना संक्रमित मिले हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना से गुरुवार को 10 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो बैठे है. मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3524 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details