भोपाल।ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से दुनियाभर में और खौफ बढ़ गया है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद मध्य प्रदेश अलर्ट हो गया है. वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन इसके पहले ही बड़ी संख्या में यात्री आ चुके हैं. मध्यप्रदेश में अभी तक 406 लोगों ब्रिटेन से लौटे है, हालांकि इनमें से अभी तक किसी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्ठी नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग इन सभी यात्रियों की ट्रेसिंग करने में जुटा है. इन यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच कराई जा रही है.
इंदौर लौटे 163 लोग, सभी होम क्वॉरेंटाइन
बताया जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से लौटे 406 लोगों में से 163 इंदौर लौटे हैं. इन लोगों की आरटी पीसीआर जांच के लिए टीम गठित की गई है. सभी यात्रियों को अब गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नेगेटिव आने के बाद भी सभी यात्रियों को 10 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लौटे बाकी यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. हालांकि अभी तक वापस लौटे यात्रियों में से किसी के भी पॉजिटिव होने की खबर नहीं मिली है.