भोपाल। किशोरियों के साथ यौन शोषण के मामले में फरार आरोपी प्यारे मियां उर्फ अब्बा को श्रीनगर से गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन आरोपी का बेटा अभी भी फरार चल रहा है. जिसे पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी तलाशने में जुटी है. भोपाल पुलिस आरोपी प्यारे मियां को आज भोपाल लेकर आ रही है, उसे जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर वन विभाग की टीम भी आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है क्योंकि आरोपी के घर से सांभर के सींग मिले हैं.
दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां का बेटा शाहनवाज मियां घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में बने प्यारे मियां के घर पर छापा मारा, इस दौरान बहुत सी अश्लील सामग्री के साथ ही सांभर के सींग और कुछ वन्यजीवों के अवशेष भी बरामद हुए हैं. जिसे लेकर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम शाहनवाज की तलाश में कई जगह छापा मारा चुकी है, फिलहाल शाहनवाज का पता नहीं चल सका है.