मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां को रिमांड पर लेने की तैयारी में वन विभाग, घर में मिले वन्यजीवों के अवशेष - भोपाल न्यूज

नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने वाले आरोपी प्यारे मियां उर्फ अब्बा को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है, जिसे पुलिस भोपाल लेकर आ रही है, जबकि आरोपी का बेटा शाहनवाज मियां अब भी फरार चल रहा है.

accused of rape pyare-mian
दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां

By

Published : Jul 16, 2020, 10:52 AM IST

भोपाल। किशोरियों के साथ यौन शोषण के मामले में फरार आरोपी प्यारे मियां उर्फ अब्बा को श्रीनगर से गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन आरोपी का बेटा अभी भी फरार चल रहा है. जिसे पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी तलाशने में जुटी है. भोपाल पुलिस आरोपी प्यारे मियां को आज भोपाल लेकर आ रही है, उसे जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर वन विभाग की टीम भी आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है क्योंकि आरोपी के घर से सांभर के सींग मिले हैं.

आरोपी के घर से सांभर के सींग मिले

दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां का बेटा शाहनवाज मियां घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में बने प्यारे मियां के घर पर छापा मारा, इस दौरान बहुत सी अश्लील सामग्री के साथ ही सांभर के सींग और कुछ वन्यजीवों के अवशेष भी बरामद हुए हैं. जिसे लेकर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम शाहनवाज की तलाश में कई जगह छापा मारा चुकी है, फिलहाल शाहनवाज का पता नहीं चल सका है.

पढ़ें-प्यारे मियां के खिलाफ कार्रवाई जारी, शादी हाल के बाद अब मकान पर चला बुलडोजर

श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट शाहनवाज के नाम पर रजिस्टर्ड है, वन विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही शाहनवाज को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वन विभाग ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इन लोगों ने किस बंदूक से ये शिकार किया है और क्षेत्र के कितने वन्य जीवों का शिकार किया है, इन लोगों की किन-किन लोगों ने मदद की है. शाहनवाज के पकड़े जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details