मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी हुए शामिल - exam preparation

कोरोना संक्रमण के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है.

remaining-12th-board-exams-start-from-today-in-bhopal
12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं से आज से प्रारंभ

By

Published : Jun 9, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 1:00 PM IST

भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बची हुई शेष बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. प्रदेशभर से करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 29,800 छात्र आज परीक्षा देंगे. जिसके लिए भोपाल में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते दो पारियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें पहली पाली सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है.

12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं से आज से प्रारंभ

कोरोना संक्रमण के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. प्रदेशभर में आज करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.

कोरोना वायरस कहर के चलते कई परीक्षार्थी परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं, कई विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा की तैयारी नहीं है, ऐसा पहली बार हो रहा है, जब परीक्षा का नहीं बल्कि संक्रमण का डर सता रहा है. विद्यार्थी अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आए हैं, साथ ही मास्क लगाकर ही विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा हॉल में छात्रों को बैठाया गया है.

12वीं की बची हुई शेष परीक्षा में इस बार जिस एग्जाम हॉल में 40 विद्यार्थी बैठकर परीक्षा दिया करते थे, वहां केवर 20 विद्यार्थियों को बैठाया गया है. इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों में सर्दी जुखाम जैसे लक्षण हैं, उनके लिए आइसोलेशल रूम बनाए गए हैं. जहां 6 विद्यार्थी बैठकर परीक्षा दे सकते हैं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details