भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बची हुई शेष बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. प्रदेशभर से करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 29,800 छात्र आज परीक्षा देंगे. जिसके लिए भोपाल में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते दो पारियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें पहली पाली सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है.
कोरोना संक्रमण के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. प्रदेशभर में आज करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.