मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से राजधानी में खुले धार्मिक स्थल, मस्जिदों में भी दूरी बनाकर अदा की गई नमाज - भोपाल में मस्जिदें खुलीं

आज से भोपाल में तमाम धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में एहतियातन तमाम इंतजाम किए गए हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही हाथ धोने और सेनिटाइजर्स की व्यवस्था भी की गई है.

religious-places-open-people-offered-namaz-in-mosque-with-social-distancing-in-bhopal
मस्जिदों में भी दूरी बनाकर अदा की गई नमाज

By

Published : Jun 15, 2020, 3:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में धार्मिक स्थल खुलने के बाद आज मस्जिदों में नमाज अदा की गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके अलावा मस्जिदों में सेनिटाइजर और मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई.

मस्जिदों में भी दूरी बनाकर अदा की गई नमाज

राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद और दूसरी मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज करीब 84 दिनों बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की है. इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए मस्जिदों में भी पूरी व्यवस्थाओं का ख्याल भी रखा गया. मस्जिद के मेन गेट पर सेनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था की गई है. साथ ही पोस्टर भी लगाए हैं कि हाथ धोकर ही मस्जिद में प्रवेश करें. वहीं एहतियात के तौर पर मस्जिदों के अंदर बने पानी के टैंक भी खाली कर दिए गए हैं.

इसके अलावा मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए जनमाज यानी कि नमाज पढ़ते वक्त नीचे बिछाने वाली दर्री भी हटा दी गई है. दूरी बनाए रखने के लिए मस्जिद की फर्श पर मार्किंग की गई है. आज मस्जिद में नमाज पढ़ने आए नमाजियों ने भी मस्जिद में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की और नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की.

मस्जिद परिसर में इन बातों का रखें ख्याल

  • वुजु घर से ही करके आएं.
  • पादुका अपने वाहन में रखें.
  • एक-दूसरी से दूरी बनाते हुए फर्श पर बैठकर ही नमाज अदा करें.
  • चादर नहीं चढ़ाएं.
  • भीड़ से बचें.
  • मस्जिद परिसर में किसी से हाथ या गले न मिलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details