भोपाल। राजधानी में धार्मिक स्थल खुलने के बाद आज मस्जिदों में नमाज अदा की गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके अलावा मस्जिदों में सेनिटाइजर और मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई.
राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद और दूसरी मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज करीब 84 दिनों बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की है. इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए मस्जिदों में भी पूरी व्यवस्थाओं का ख्याल भी रखा गया. मस्जिद के मेन गेट पर सेनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था की गई है. साथ ही पोस्टर भी लगाए हैं कि हाथ धोकर ही मस्जिद में प्रवेश करें. वहीं एहतियात के तौर पर मस्जिदों के अंदर बने पानी के टैंक भी खाली कर दिए गए हैं.