मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP : तापमान में बढ़ोतरी से कड़कड़ाती ठंड से मिली राहत - madhya pradesh weather update

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बाद तापमान सामान्य हुआ है, जहां राजधानी भोपाल सहित इंदौर शहर का तापमान 6 से 7 डिग्री अधिक पहुंच गया है.

Meteorological Department
मौसम विभाग

By

Published : Jan 3, 2021, 9:02 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य बना हुआ है. कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को फिलहाल के लिए राहत मिली है. राजधानी भोपाल और इंदौर में सामान्य से अधिक तापमान पहुंच गया है. इसका कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के ऊपर से गुजरने वाली द्राणिका है, जो अरेबियन सी से नमी को खींच रही है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं.

तापमान में हुई बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर का सामान्य तापमान 2 से 3 डिग्री अधिक पहुंच चुका है. ये स्थिति 1 से 2 दिनों तक देखने को मिलेगी. 6 जनवरी के बाद फिर तापमान में गिरावट होने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के साथ-साथ ओले गिर सकते है, जिसकी वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

महानगरों का हाल

शहर अधिकतम तापमान (ºC) न्यूनतम तापमान (ºC)
भोपाल 27.9 15.5
इंदौर 27 11
ग्वालियर 18.6 8
जबलपुर 28.9 11

ABOUT THE AUTHOR

...view details