मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा टाईगर रिजर्व के 16 हाथियों के लिए आज से लगाया गया रिजुविनेशन कैंप - कान्हा टाईगर रिजर्व भोपाल

कान्हा टाईगर रिजर्व के 16 हाथियों के लिए इस साल भी 12 अगस्त तक रिजुविनेशन कैंप लगाया गया है. कैंप में हाथियों को पूरा आराम दिया जाएगा इसके साथ ही महावत और चारा कटर हाथियों की विशेष देखभाल करेंगे.

Rejuvenation Camp  set for 16 elephants of Kanha tiger reserve from today
कान्हा टाईगर रिजर्व के 16 हाथियों के लिए लगाया गया रिजुविनेशन कैंप

By

Published : Aug 6, 2020, 10:18 AM IST

भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी कान्हा टाईगर रिजर्व के 16 हाथियों के लिए, आज से 12 अगस्त तक रिजुविनेशन कैंप लगाया जा रहा है. हाथियों में नई ऊर्जा के संचार और उन्हें मानसिक आराम देने के उद्देश्य से सूपखार क्षेत्र में होने वाले कैंप में हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें अतिरिक्त खुराक, विटामिन, मिनरल, फल आदि परोसे जाएंगे.

इस दौरान हाथियों की सेवा में लगे सभी महावतों और चारा कटरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा,रिजर्व प्रबंधन के इन हाथियों का उपयोग वन्यप्राणियों की सुरक्षा, गस्ती, रेस्क्यू ऑपरेशन, बाघ उपचार, ट्रांसलोकेशन, वन्य प्राणी अनुश्रवण आदि कार्यो में किया जाता है.

क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि कैंप के दौरान हाथियों को पूरा आराम देने के साथ सभी महावत और चारा कटर उनकी विशेष सेवा करेंगे. इस अवधि में हर दिन सुबह हाथियों को नहलाकर कैंप में लाने के बाद उनके पैर में नीम के तेल और सिर में अरण्डी के तेल की मालिश की जाएगी.

इसके बाद उन्हें गन्ना, केला, मक्का, आम, अन्नानास, नारियल आदि खिलाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वहीं दोपहर में जंगल से वापस नहलाकर कैंप में लाने के बाद उन्हें रोटी, गुड़, नारियल, पपीता परोसा जाएगा, खाने के बाद उन्हें दोबारा से जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

कैंप के दौरान हाथियों के खून का परीक्षण भी किया जाएगा .साथ ही हाथियों के नाखूनों की ट्रिमिंग, दवा के जरिए पेट के कीड़ों की सफाई और उनके दांतों की आवश्यकतानुसार कटाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details