भोपाल: आज से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आज से नियमित तौर पर क्लासेस लगना शुरू हुई है. कोविड 19 के चलते पिछले करीब 9 महीनों से बंद हुई कक्षाएं अब फिर से शुरू की जा रही है ताकि चिकित्सा विद्यार्थी अपने प्रेक्टिकल और थ्योरी की ठीक से पढ़ाई कर सकें.
आज से शुरू हुई कक्षाओं के बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज से कक्षाएं शुरू की जा रही है जहां आईसीएमआर ,भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कोविड19 गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. चिकित्सा शिक्षा में प्रैक्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होते है इसलिए यह जरूरी था कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई फिर से शुरू की जाएं.
किसान अब हुए है आजाद
किसानों के मुद्दे को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि आज मध्यप्रदेश में 35 लाख किसानों को भाजपा सरकार लगभग 1600 करोड़ रुपये दे रही है. एक क्लिक से 35 करोड़ किसानों के खाते में पैसा पहुंचेगा. यह भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है, यह किसानों का कल्याण करना चाहती है ,यह किसानों की तस्वीर और तकदीर को बदलना चाहती है. कांग्रेस और वामदल इस देश में अराजकता का माहौल बनाना चाहते है, वह कृषि सुधार विधेयक जो किसानों के भाग्य को बदलने वाले संशोधन है, इसका विरोध कर वह किसानों का नुकसान करना चाहते है.