भोपाल। मध्यप्रदेश में निर्माण दरों पर भारी वृद्धि के बाद अब प्रदेश में होने वाली रजिस्ट्रिया भी महंगी हो जाएंगी क्योंकि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री के लिए मकान की निर्माण लागत में सीधे 50 प्रतिशत की वृद्धि की थी. वाणिज्य कर विभाग ने शहरों में निर्माण लागत को बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से अभी 8 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर का खर्च निर्माण लागत में आ रहा था, लेकिन आज से ये खर्च 12 हजार रुपए वर्ग मीटर हो जाएगा, जबकि नगर निगम सीमा से सटे क्षेत्रों में निर्माण लागत 900 रुपए से बढ़कर 1100 रुपए हो जाएगी.
आज से बढ़ी दर पर होगी रजिस्ट्री, आखिरी दिन 5537 लोगों ने लिया छूट का लाभ - वाणिज्यकर विभाग
वाणिज्य कर विभाग ने शहरों में निर्माण लागत को बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से अब तक 8 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर का खर्च निर्माण लागत में आ रहा था, लेकिन आज से ये खर्च 12 हजार रुपए वर्ग मीटर हो जाएगा.
नगर पालिका क्षेत्र में यही लागत 800 रुपए से बढ़कर 950 रुपए हो जाएगी. इसके अलावा नगर परिषद में 500 रुपए से बढ़कर 600 रुपए प्रति वर्ग फीट हो जाएगी. आज से बढ़ी हुई निर्माण दरों पर ही रजिस्ट्रियां हो सकेंगी. भोपाल सहित प्रदेश के 5537 लोगों ने आखिरी दिन रियायतों का फायदा उठाते हुए रजिस्ट्रियां कराई हैं. इससे विभाग को करीब 34 करोड़ रुपए की आय हुई है. वहीं भोपाल में 290 लोगों ने रजिस्ट्री कराई है. कोरोना संक्रमण के चलते 2 महीने बाद भोपाल में इतनी संख्या में एक ही दिन में रजिस्ट्री हुई है.
दिन भर रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही. ये रजस्ट्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराई गई. अब तक मकान की निर्माण लागत कंस्ट्रक्शन कास्ट की पुरानी दर यानी 8 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रजिस्ट्री हो रही थी, लेकिन आज से बढ़ी हुई निर्माण लागत के हिसाब से ही रजिस्ट्री हो पाएंगी. हालांकि प्रदेश में कहीं भी जमीन के दाम में किसी प्रकार का कोई इजाफा नहीं हुआ है. जिसकी वजह से जनता को थोड़ी राहत है. वहीं रियल एस्टेट कारोबार में भी वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है.