मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, एग्रीमेंट कर हड़पे 10 लाख रुपए - एग्रीमेंट कर हड़पे 10 लाख रुपए

भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में जमीन खरीद के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने फरियादी से 10 लाख रुपए हड़प कर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया. लेकिन उसे ना तो जमीन के कागजात दिए और ना ही रजिस्ट्री दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार सौ बीसी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Registry of land not provided, agreement tax levied 10 lakh rupees
नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, एग्रीमेंट कर हड़पे 10 लाख रुपए

By

Published : Apr 2, 2021, 10:23 PM IST

भोपाल।राजधानी के हनुमानगंज थाने में जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें जमीन दिखाकर दस लाख रूपए ले लिए गए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • जमीन दिखाकर किया एग्रीमेंट, नहीं की रजिस्ट्री

एडिशनल एसपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि शिवनगर में रहने वाले राजवीर जाट ने शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि अप्रैल 2019 में महाराज मीना, गेंदा लाल मीना और उसके भांजे जीतेन्द्र ने उन्हें सांची के पास जमीन दिखाई थी. जिसे खरीदने के लिए उन्होंने दस लाख रूपए की राशि नादरा बस स्टैंड के पास दी थी. कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही गई थी. बार बार रजिस्ट्री कराने को कहने पर वो बहाना बनाने लगे. उसके बाद लगातार उनसे संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया. शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

एक प्लॉट को तीन लोगों को बेचने के मामले में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन गांजा तस्कर भी गिरफ्तार

  • आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना

फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details