ऐप से नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिेए वैक्सीनेशन - भोपाल कोरोना वैक्सीनेशन
टीका अभियान के पहले दिन भोपाल में वैक्सीनेशन के काम में तेजी दिखाई दे रही है. हालांकि ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन पहुंच रहे लोगों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण किया जा रहा है.
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है. भोपाल में टीका उत्सव के पहले दिन लोगों को ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे कई लोगों ने ऐप से रजिस्ट्रेशन नहीं होने की शिकायत की. हालांकि अपना आधार कार्ड साथ लेकर पहुंचे लोगों का ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया.