मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल एम्स की ओपीडी के लिए 15 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन - 15 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

भोपाल में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण सुरक्षा के लिए एम्स में ओपीडी को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब डाॅक्टरों से ऑनलाइन परामर्श के लिए 15 सितंबर से ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरु होगा.

aimms
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

By

Published : Sep 12, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। राजधानी स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(aiims) को कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद से ही यहां की ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसे लेकर अब एम्स प्रबंधन ने नए आदेश जारी किए हैं. आम मरीजों के लिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से शुरू किया जा रहा है.

एम्स प्रबंधन के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हमने सामान्य ओपीडी को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है, पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. सुपर स्पेशिलिटी विभाग के डॉक्टरों से इलाज और परामर्श के लिए मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के जरिये अपॉइंटमेंट ले सकता है. साथ ही टेली कंसल्टेंशन (e-OPD) भी चालू है. जिसका लिंक ors.gov.in और एम्स भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

एम्स में सामान्य मरीजों को गम्भीर चिकित्सकीय कारण न होने पर परिसर में आने पर फिलहाल रोक है. लगभग सभी काम ऑनलाइन ही किये जा रहे हैं. बता दें कि एम्स भोपाल से भी अब तक करीब 40 से ऊपर डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. एम्स परिसर में और ज्यादा कोरोना संक्रमण न फैले इसे ही ध्यान रखते हुए ओपीडी को ऑनलाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details