मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने हनी ट्रैप मामले में गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी, की सफेदपोशों के खुलासे की मांग - madhya pradesh congress spokesperson abbas hafij khan

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने गृहमंत्री बाला बच्चन को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई आरोपी महिलाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है लेकिन इनके पास से कई नेताओं, अफसरों और बिजनेसमैन के वीडियो मिलने की बात कही गई है उनके नाम का भी खुलासा किया जाये.

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

By

Published : Sep 22, 2019, 3:18 AM IST

भोपाल। हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने गृहमंत्री बाला बच्चन को चिट्ठी लिखी. प्रवक्ता अब्बास ने चिठ्ठी लिखकर इस मामले से जुड़े नेताओं, अफसरों और बिजनेसमैन के नामों के खुलासे की मांग की है.

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

दरअसल, हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने जिन आरोपी महिलाओं को पकड़ा है, उनके पास से कई नेताओं, अफसरों और बिजनेसमैन के वीडियो भी बरामद हुये हैं. लेकिन अब तक पुलिस ने उनके नाम उजागर नहीं किये है. अब कांग्रेस सरकार से ये मांग उठ रही है कि इस रैकेट में शामिल सफेदपोशों के नाम का भी खुलासा किया जाये. इसी के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने गृहमंत्री बाला बच्चन को चिट्ठी लिखी है.

हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी के बारे में बताते हुये कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज खान ने कहा कि मेरा पत्र बहुत स्पष्ट है. गृह मंत्री निष्पक्ष व्यक्ति हैं. जब से वह गृह मंत्री बने हैं, तब से एक निष्पक्षता के साथ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जितने स्कैंडल पूर्व सरकार ने किये थे उन सभी का खुलासा हो रहा है. हनी ट्रैप मामले के खुलासे के बाद मीडिया बता रहा है कि पिछली सरकार के मंत्री इसमें शामिल थे, जिनके नामों का भी खुलासा होना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details