भोपाल।प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका असर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कहीं कोई आयोजन नहीं किए जाएंगे, केवल कलेक्टर अपने-अपने जिले में झंडा वंदन करेंगे. वहीं राजधानी भोपाल में सीएम झंडा वंदन करेंगे ,कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी एहतियात बरती है, यही वजह है कि, राजधानी में होने वाले आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें परेड से लेकर आने वाले अतिथियों में कमी कर दी गई है.
स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह 15 अगस्त को राजधानी के लाल परेड ग्राउण्ड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन के कुछ निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन दृढ़ता से सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित होगा.