मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International Womens Day पर नई पहल, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए टीम पिंक की शुरुआत - उसे जानें अभियान

आज महिला दिवस का स्वरूप काफी बदल चुका है. दुनिया के हर हिस्से में महिला दिवस अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. भारत में महिला दिवस पर नई पहल हुई है. महिलाओं को सशक्त बनाने लिए "उसे जानें" अभियान के साथ टीम पिंक की शुरुआत की गई है.

International Womens Day 2023
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 8:14 AM IST

हरदा।आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. आज दुनिया भर की महिलाओं के लिए कई संस्थाएं एकजुट हुई है, यह बताया जा रहा है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है. एक संस्थान ने महिलाओं के लिए टीम पिंक बनाई गई है. टीम पिंक मुख्य रूप से महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच के दौरान पूर्ण आराम और आसानी प्रदान करने के लिए है. महिला फ्लेबोटोमिस्ट शुरू से ही होम सैंपल कलेक्शन के लिए हमेशा रेडक्लिफ लैब्स का हिस्सा रही हैं. अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीपीएमसी लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है.

टीम पिंक में यह महिलाएं शामिल: टीम पिंक में अत्यधिक कुशल और समर्पित महिलाएं शामिल हैं. इस टीम के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा जांच के लिए अब घंटों लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, एक क्लिक के साथ ही अपने घरों में आराम से कंपनी की वेबसाइट पर PPMC के लिए बुकिंग कर सकते हैं. यह पहल महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए की गई है. रेडक्लिफ लैब्स की निदेशक हर्षिता जैन और मार्केटिंग निदेशक प्रीति अग्रवाल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को तुरंत संबोधित करने के महत्व पर जोर देते हैं.

Also Read:महिला दिवस से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें

जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य:टीम पिंक के लॉन्च के अलावा, संस्था ने "उसे जानें" की पहल भी की है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बढ़ावा देना है. स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एसटीडी, पीसीओएस, हृदय रोग, एंडोमेट्रियोसिस, ऑस्टियोपोरोसिस, रजोनिवृत्ति, प्रजनन स्वास्थ्य विकार और अन्य शारीरिक और मानसिक परेशानियां महिलाओं के प्रमुख मुद्दे होते हैं. संस्थान ने महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए कई ऑन-ग्राउंड हेल्थ कैंप आयोजित किए हैं.

Last Updated : Mar 8, 2023, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details