हैदराबाद।बालों का झड़ना, गंजापन, रुखापन, डैंड्रफ, पतले और कमजोर बाल जैसी समस्याओं को लेकर हम अक्सर चिंतित रहते हैं. बाल अधिक झड़ने से गंजेपन की समस्या बढ़ जाती है. इन समस्याओं के निदान के लिए हम न जाने कौन-कौन से घरेलू उपचार (Home Remedies for Hair) करते हैं- कभी प्याज का रस, कभी मेहंदी तो कभी नारियल का तेल लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि बालों की समस्याओं से रेड वाइन (Red Wine For Hair) भी निजात दिला सकती है. दरअसल, रेड वाइन में रिसेवेरेट्रोल होता है, जो बालों की समस्याएं जैसे बाल झड़ना (Hair Fall), पतले व कमजोर बाल आदि का इलाज करने में मदद कर सकता है. आएये जानते हैं रेड वाइन का इस्तेमाल (Use of Red Wine For Hair Treatment) कैसे करें.
सिर की त्वचा में खुजली दूर करने के लिए (Red Wine for Scalp Itching)
अगर आपके सिर की त्वचा यानी स्कैल्प में खुजली (Scalp Itching Solution) हो रही है, तो आधा कप रेड वाइन लेकर उसमें 2 चम्मच पीसा हुआ लहसुन मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें. अगली दिन इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं. दिन में दो बार ऐसा करने से आपके सिर में खुजली नहीं होगी.
रेड वाइन से होगी बालों की ग्रोथ (Red Wine For Hair Growth)
अगर बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो 2 अंडों को फैंट कर उसमें 2 चम्मच नारियल तेल और ऑलिव ऑयल मिलाकर दोबारा फैंटें. इसके बाद इसमें रेड वाइन मिलाकर मिक्सचर बना लें. अब इस मिक्सचर को बालों में लगाकर आधे घंटे बाल कवर रखें. इसके बाद शैंपू कर लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें.