मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Red alert of rain in Madhya Pradesh

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि कई जगहों पर बिजली गिरने और चमकने की भी घटनाएं हो सकती हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Red alert of rain in 6 districts of Madhya Pradesh
प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

By

Published : Aug 29, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:34 PM IST

भोपाल। एमपी में बारिश कहर बरपा रही है. पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने कई जिले तरबतर कर दिए हैं. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और छिंदवाड़ा में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिले 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें भारी बारिश के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है.

एमपी के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के आलावा कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी सिस्टम के चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दबाव बना हुआ है. इसका असर भोपाल समेत प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में पड़ रहा है. मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटों से पूरे मध्यप्रदेश में भारी वर्षा का क्रम जारी रहेगा. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छिंदवाड़ा की चौराई तहसील में सबसे ज्यादा बारिश 41सेमी दर्ज की गई है.

रेड आलर्ट वाले जिले
छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट,दमोह, सागर,बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच और मंदसौर

येलो अलर्ट वाले जिले
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर

इन जिलों में हुई जोरदार बारिश

  • छिंदवाड़ा जिले के चौराई तहसील में आज 414.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, यहां 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है.
  • होशंगाबाद जिले में भी साल 2016 के बाद सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई
  • राजधानी भोपाल में भी 2006 के बाद अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
  • राजधानी में शनिवार को 24.4 मिमी और बैरागढ़ में 83 मिमी बारिश दर्ज की गई.
  • होशंगाबाद, नरसिंहपुर,राजगढ़, बैतूल और सीहोर में 20 सेमी से भी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.
  • भोपाल, इंदौर,सागर संभाग में 6-12 सेमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.

रविवार को उज्जैन में हो सकती है बारिश
मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर और इस निम्न दाब के क्षेत्र से होकर रांची, कृष्णानगर और पूर्व में उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके भोपाल संभाग, इंदौर संभाग, उज्जैन संभाग और होशंगाबाद संभाग में अति भारी बारिश की सम्भावना है. अगले 18 घण्टों के दौरान यह सिस्टम पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश के आसपास मूव करेगा, जिसके चलते कल भी उज्जैन सम्भाग और इससे लगे हुए जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.

शनिवार शाम तक प्रदेश में बारिश

  • होशंगाबाद- 221 मिलीमीटर
  • पचमढ़ी- 67 मिलीमीटर
  • रायसेन- 51 मिलीमीटर
  • शाजापुर- 51 मिलीमीटर
  • जबलपुर-12 मिलीमीटर
  • ग्वालियर- 11.2 मिलीमीटर
  • इंदौर-10 मिलीमीटर
  • छिंदवाड़ा- 20 मिलीमीटर

फिलहाल जो मौसम का सिस्टम प्रदेश के उत्तरी भागों में स्थित है वह एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र, जो मध्य-उत्तरी मध्य प्रदेश में स्थित है और एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिण-पश्चिम झुकाव के साथ सक्रिय है. इलिए मौसम विभाग अनुमान लगा रहा है कि अगली 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details