भोपाल।मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून प्रबल और पश्चिमी हिस्से में मानसून सक्रिय रहा है, जिसके चलते सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 6 जिलों नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद और बैतूल में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने सागर, कटनी, जबलपुर, मंडला,विदिशा, रायसेन, सीहोर,हरदा, धार,देवास और श्योपुर कला में अति भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के राजगढ़, बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन,उज्जैन, शिवपुरी,ग्वालियर और दतिया में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज दर्ज हुई इतनी बारिश
भोपाल- 9 मिलीमीटर