भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे मे भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम , उज्जैन, विदिशा जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ जगह पर अति बारिश की भी संभावना जताई गई है.
एमपी के 21 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना - weather alert
प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद अब भोपाल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में 5 सिस्टम सक्रिय होने से पूरे प्रदेश में आगे भी भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और भोपाल में रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार रात को भोपाल में 3 घंटे के अंदर 4.25 इंच बारिश हुई है जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. मध्य प्रदेश में 5 सिस्टम एक साथ सक्रिय है. इसी के असर से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है. 31 जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक चंबल में कम बारिश देखने को मिली है. 31 जुलाई के बाद जो सिस्टम बन रहा है उससे उम्मीद है कि 31 जुलाई के बाद चंबल में बारिश होगी. वहीं जिस तरीके से बारिश हो रही है उससे उम्मीद है कि जुलाई का आंकड़ा नॉर्मल से ऊपर जा सकता है.