727 पदों पर इंटरव्यू खत्म होते ही MPPSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई - मध्यप्रदेश में बंपर भर्ती
Madhya Pradesh Public Service Commission में बंपर भर्ती निकली है, 14 जून को जारी विज्ञापन में आयोग ने 576 मेडिकल ऑफिसर्स के लिए आवेदन मांगा है, जिसके लिए 23 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.
भोपाल। Madhya Pradesh Public Service Commission ने मेडिकल ऑफिसर्स के 576 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए 23 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. www.mponllne.gov.in के अलावा www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभी 12 जून को ही 727 पदों के लिए पीएससी दफ्तर में इंटरव्यू खत्म हुए हैं, माना जा रहा है कि कोविड के दौर में सरकार का हेल्थ से जुड़े पदों पर नियुक्तियां करने पर जोर है क्योंकि इंटरव्यू खत्म होने के महज 48 घंटे के अंदर ही 576 पदों पर भर्ती के लिए नई वैकेंसी एमपीपीएससी ने निकाल दी है.