भोपाल। TGT और PGT होल्डरों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश की राजधानी के श्यामला हिल्स में स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए संविदा पर भर्ती निकाली गई हैं. यह भर्ती 28 पदों के लिए निकाली गई हैं. यह भर्ती प्रायोगिक विद्यालय/संस्थान के शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा पर होगी.
NCERT ने जारी किया ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने रविवार को विज्ञापन जारी किया है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, उनका कार्यकाल 30 अप्रैल 2022 तक या जब तक नियमित सेवा पर नहीं आ जाते (जो भी पहले हो) तक रहेगा. संविदा पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार नियमित आधार पर पद का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा.