मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों में आई GMC की सीनियर रेजिडेंट भर्ती प्रक्रिया, जूनियर डॉक्टरों ने लगाया भेदभाव का आरोप - गांधी मेडिकल कॉलेज

गांधी मेडिकल कॉलेज में की जा रही सीनियर रेजिडेंट भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. गांधी मेडिकल कॉलेज के ही कुछ जूनियर डॉक्टर्स ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Recruitment in Gandhi Medical College Bhopal is under suspicion
गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल

By

Published : Sep 7, 2020, 10:43 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में की जा रही सीनियर रेजिडेंट भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से विवाद में आ गई है. इस बार गांधी मेडिकल कॉलेज के ही कुछ जूनियर डॉक्टर्स ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का इस बारे में कहना है कि सीनियर रेजिडेंट पद पर जिन नियमों को लेकर भर्ती की जा रही है, उन्हीं नियमों का हवाला देकर कुछ डॉक्टर्स को भर्ती से वंचित किया गया है.

गांधी मेडिकल कॉलेज भर्ती विवाद

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर अरविंद मीणा का इस बारे में कहना है कि योग्यता के जिन बिंदुओं पर रेसिडेंट डॉक्टर को चयनित किया जा रहा है, उसमें कुछ रेसिडेंट डॉक्टर को तो चयनित कर लिया गया है, पर जीएमसी से ही पास हुए कुछ रेजिडेंट डॉक्टर्स को योग्यता होने के बाद भी चयन प्रक्रिया से बाहर निकाल दिया गया. इस बारे में डीन डॉ अरुणा कुमार से भी बात की है. साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी इस विषय में अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details