भोपाल। राजधानी भोपाल में अब तक 18 हजार 519 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन अब शहर से राहत भरी खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, तो वहीं दूसरी ओर अब शहर में रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ रहा है.
अविनाश लवानिया, भोपाल कलेक्टर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि, निश्चित रूप से ये अच्छी बात है कि, भोपाल जिले का रिकवरी रेट बेहतर हुआ है. कोरोना के रोजाना जितने भी नए मामले सामने आ रहे हैं, लगभग उतने ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. जो कि एक पॉसिटिव साइन है. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन सर्वे की रिपोर्ट में भी ये देखा गया कि, 18 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण होकर बिना इलाज के ठीक भी हो गया, इसलिए अब भी ये जरूरी है कि, हम सचेत रहे और कोरोना से बचने के लिए सभी गाइडलाइन का पालन करें.
मध्यप्रदेश हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक भोपाल में अबतक पाए गए कुल 18 हजार 519 मामलों में से 16 हजार 068 संक्रमित व्यक्ति अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 86.7 प्रतिशत हो गया है. वहीं अबतक 407 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. जिसके चलते भोपाल में कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु दर 0.02 प्रतिशत है और केवल 2044 मरीजों का इलाज शहर के कोविड सेंटर्स में किया जा रहा है.
भोपाल का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है. भोपाल में कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 27, 5980 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 18,519 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 1683 सैंपल रिजेक्ट किए गए.
इस बारे में शासन-प्रशासन का कहना है कि, हम जितने ज्यादा जागरूक होंगे, उतनी तेज और बेहतर तरीके से इस संक्रमण से लड़ पाएंगे. बता दें कि, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में समय-समय पर कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं. हाल फिलहाल में ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के लिए 'चेहरे पर मास्क- मेरी सुरक्षा' अभियान भी चलाया जा रहा है.