भोपाल।मध्यप्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का रिकॉर्ड टूटा है. इस बार 5 लाख 57 हजार फॉर्म भरे गए. साथ ही पंच पद के लिए भी 3 लाख 73 हजार नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं. इस बार नामांकन भरने का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है.
कुल 5 लाख 57 हजार नामांकन भरे गए :पिछले चुनाव में कोई 4 लाख 15 हजार नामांकन पत्र भरे गए थे. जबकि इस बार यह संख्या 5 लाख 57 हजार तक पहुंच गई है. इसी प्रकार पंच पद के लिए 3लाख 63हजार पदों पर होने वाले चुनाव में 3 लाख 73 हजार नामांकन पत्र भरे गए हैं. जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 7794 और जनपद सदस्य के लिए 36020 सरपंच पद के लिए 1,40109 नामांकन भरे गए हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए औसतन 6 गुना और जनपद सदस्य के लिए 8 गुना और सरपंच पद के लिए करीब 7 गुना ज्यादा नामांकन पत्र भरे गए हैं.