मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नासा ने की भविष्यवाणीः इस साल चांद की हलचल से धरती पर आएगी विनाशकारी बाढ़ और आपदा - World Hindi News

नासा ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2030 में पृथ्वी पर एक विनाशकारी बाढ़ आ सकती है. इसका बड़ा कारण चांद भी हो सकता है. (NASA)

moon will affect earth in 2030
चांद की हलचल से 2030 में आएगा विनाशकारी तूफान

By

Published : Jul 13, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 2:56 PM IST

हैदराबाद। पृथ्वी पर लगातार तेजी से बदलाव हो रहे हैं. इसका बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन है. जलवायु परिवर्तन से ही मौसम में भी परिवर्तन देखा जा रहा है, जिससे ग्लेशियर पिघल रहे हैं. आलम यह है कि कई देशों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एक अध्ययन में दावा किया है कि मौसम में बदलाव का एक कारण चांद भी हो सकता है.

अपनी कक्षा से डगमगा सकता है चांद
NASA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2030 में जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ते समुद्र के जलस्तर के साथ चांद अपनी कक्षा से डगमगाएगा, जिससे धरती पर विनाशकारी बाढ़ आएगी. नासा का यह अध्ययन क्लाइमेट चेंज पर आधारित जर्नल नेचर में 21 जून को प्रकाशित हुआ है.

आज धरती से टकराएगा तूफ़ान, मचाएगा तबाही? Solar Storm, 16 लाख किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा तूफान

अध्ययन में चांद पर हलचल के चलते धरती पर आने वाली बाढ़ को 'उपद्रवी बाढ़' कहा गया है. इस तरह की बाढ़ तटीय इलाकों में आती है, जब समुद्र की लहरें रोजाना की औसत ऊंचाई के मुकाबले 2 फीट ऊंची उठती हैं. घर और सड़क सब जलमग्न हो जाते हैं. इससे दैनिक दिनचर्या प्रभावित होती है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details