भोपाल। सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर में बीते 11 वर्ष से नीतिश विश्वास फिजिक्स के व्याख्याता थे. बीती एक फरवरी को उन्हें बिना वेतन दिए सेवा से अकारण हटा दिया गया।.उन्होंने इस मामले की शिकायत संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा राजीव तोमर के पास की. मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई.
शिक्षक की सैलरी नहीं देने पर हुई कार्रवाई :शिकायत के बाद नियोक्ता सुधीर कुमार अग्रवाल एवं स्कूल मैनेजमेंट द्वारा धमकी दी गई कि शिकायत वापस ले लो. शिकायत वापस लेने पर सिर्फ पिछला वेतन दिया जाएगा. अन्य भत्ते नहीं दिए जाएंगे. शिकायत मिलने के बाद जेडी राजीव तोमर ने मान्यता नियमों के अधीन स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया. नोटिस के बाद स्कूल प्रतिनिधि के रूप में मैनेजर उत्कर्ष भावसार उपस्थित हुए. भावसार ने कहा कि विश्वास का शिक्षा काल के दौरान शैक्षणिक कार्य संस्थान के अनुकूल नहीं था. अपने सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार असंतोषजनक था. इसलिये संस्था प्रबंधन द्वारा सेवा भर्ती नियम अनुसार एक माह का नोटिस दिया गया है.
सागर पब्लिक स्कूल पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई सहमति देने के बाद मामला नहीं सुलझाया :स्कूल प्रबंधन के दस्तावेजों में शिक्षक को दिसम्बर 2021 तक का वेतन भुगतान किया गया है. सिर्फ एक माह का वेतन भुगतान शेष है. संस्था प्राचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षक का 26 अप्रैल 2022 के पहले माह जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 का वेतन भुगतान कर वेतन भुगतान की प्रति कार्यालय में उपस्थित कराएं. इस पर मैनेजर भावसार ने सहमति प्रदान की. व्याख्याता नीतिश विश्वास ने बीती 10 मई को बताया कि उन्हें वेतन नहीं मिला है.
कनाडा घुमाने के नाम दिल्ली के युवकों ने ऐंठे साढ़े 12 लाख रुपए, केस दर्ज
अववसर देने के बाद भी नहीं माना स्कूल प्रबंधन :इस पर जेडी राजीव तोमर ने स्कूल प्रबंधन को 12 मई तक वेतन भुगतान करने का अंतिम अवसर दिया. वेतन भुगतान नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुये संस्था की मान्यता समाप्त कर संबद्धता समाप्ति के लिए सीबीएसई नई दिल्ली व सीबीएसई मान्यता हेतु जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र को अमान्य किए जाने का उत्तरदायित्व आपका होगा. प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा. अंतिम अवसर देने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने वेतन नहीं दिया. इजिसे लेकर जेडी राजीव तोमर ने मान्यता निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए. (Sagar Public School Rohit Nagar branch cancelled) (Recognition of Sagar Public School cancelled)