मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं छत्तीसगढ़ी स्पेशल व्यंजन - etv bharat

इस मकर संक्रांति पर ETV BHARAT की खास सिरीज में देखिए चावल आटे का फरा बनाने की रेसिपी.

makar-sankranti
मकर संक्रांति

By

Published : Jan 13, 2021, 7:14 AM IST

भोपाल/ रायपुर। मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पेशल में आज चावल आटे का फरा बनाने की रेसिपी ETV भारत लेकर आया है. बच्चों को जहां सादा फरा पसंद आता है, तो वहीं बड़ों को तड़के वाला फरा ज्यादा टेस्टी लगता है. फरा को हरी चटनी और टमाटर की लाल कच्ची चटनी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. फरा की खास बात ये है कि ये झटपट बन जाता है. चलिए तो फिर आज बनाते हैं चावल आटे का टेस्टी फरा.

फरा बनाने की सामग्री

2 कटोरी चावल का आटा

तड़के के लिए सामग्री

  • जीरा
  • खड़ा धनिया, हरा धनिया
  • सूखी लाल मिर्च
  • 7-8 करी पत्ता
  • 2 चम्मच तेल
  • 3 चम्मच तिल
  • 3 लहसुन बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक

पढ़ें:मकर संक्रांति: ऐसे बनाइए चावल के चीले और टमाटर की चटनी का बेस्ट कॉम्बिनेशन

ऐसे बनाएं फरा:

सबसे पहले 1 कटोरी चावल के आटे को बड़े बाउल में लें. उसमें नमक डालें और पानी डालकर उसका घोल बना लें. घोल बनाते समय ध्यान रखना है कि उसमें गांठ ना बने. अब घोल को किसी बड़ी कढ़ाई में डाले और पकने दे. मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाना है. अच्छी तरह से पकने के बाद गैस बंद कर दें. अब उसमें सूखा चावल का आटा मिलाकर उसका डो तैयार कर लें. आटा जितना जरूरत हो उतना ही मिलाना है.

छत्तीसगढ़ी स्पेशल व्यंजन

पढ़ें:मकर संक्रांति: ETV भारत पर देखिए कैसे बनाते हैं तड़के वाला चीला

पारंपरिक फरा के साथ दूसरे आकार का भी बना सकते है

अब हाथों में तेल लगाकर डो को छोटे-छोटे सिलेंडर के आकार में बना ले. अपनी पसंद के मुताबिक या बच्चों के लिए दूसरे शेप भी दे सकते हैं. एक छलनी में तेल लगाकर सारे फरे उसमें सेट कर दे, और 10 मिनट तक भाप में पकने दें. सादा फरा तैयार है.

तड़का फरा

सादे फरा को तड़का लगाने के लिए एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें लहसुन, खड़ा धनिया, तिल और सूखी मिर्च डालकर फ्राई करें, अब उसमें सादा फरा डालकर 5 मिनट फ्राई करें. गरमागरम फरा तैयार है. चावल आटे के फरा को धनिया, पुदीना की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details