मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस मकर संक्रांति घर पर हैं, तो जरूर बनाएं चावल का चीला - Cheela recipe

मकर संक्रांति के पावन त्यौहार के मौके पर ETV BHARAT की खास सिरीज में देखिए नए चावल का चीला और टेस्टी टमाटर की चटनी बनाने की रेसिपी.

Makar Sankranti Special
बनाएं चावल का चीला

By

Published : Jan 9, 2021, 4:27 AM IST

भोपाल/रायपुर। मकर संक्रांति का त्योहार हो और चीला न बने ऐसा कैसे संभव है? चीला और टमाटर की चटनी लोग बड़े चाव से बनाते और खाते हैं. मकर संक्राति पर भी नए चावल का चीला जरूर बनता है. ETV भारत आपको आज नए चावल का चीला और टेस्टी टमाटर की चटनी बनाने की रेसिपी बता रहा है.

बनाएं चावल का चीला

चीला और टमाटर की चटनी का स्वाद

चीला बनाने के लिए आपको राइस फ्लोर, थोड़ा सा बेसन, नमक और तेल चाहिए. सबसे पहले आप चावल का आटा पानी में घोल लें. उसमें बेसन और नमक मिला लें. इसके बाद तवा गर्म करते तेल डालें. फिर पेस्ट को हाथ से या चम्मच से फैलाएं. चीले को धीमी आंच पर दोनों तरफ सेंक लें.

ये भी देखें- गुड़ के लड्डू बढ़ाते हैं इम्युनिटी, इस मकर संक्रांति जरूर करें ट्राय

ऐसे बनाइए टमाटर की चटनी

टमाटर की चटनी के लिए आपको चाहिए टमाटर, हरी धनिया, हरी मिर्च और हल्दी. ये बनाने में आसान भी है. सबसे पहले आप टमाटर, मिर्च और हरा धनिया को बारीक काट लें. पहले हरी मिर्च, लहसुन का छौंक लगाएं फिर उसमें टमाटर डाल दें. बाद में नमक और हल्दी डालकर ढक दें. जब टमाटर अच्छे से गल जाए तो उसे मिला लें. आपकी स्वादिष्ट चटनी तैयार है.

ETV भारत इससे पहले आपको मुर्रा लड्डू, तिल के लड्डू, खिचड़ी और सेम की सब्जी बनाने की विधि बता चुके हैं. आप इस मकर संक्रांति हमारी बताई रेसिपीज ट्राइ कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details