भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के जाने के बाद से ही कांग्रेस के तमाम लीडर बीजेपी की अंदरूनी खींचतान पर हमला कर रहे हैं. कार्यवाहक मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी की गुटिया राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के पहले से चार से छह गुट थे, एक गुट और बढ़ गया है. साथ ही पीसी शर्मा ने कहा कि गुट ज्यादा बढ़ जाते है तो ऐसी स्थिति तो बनेगी देखिए आगे-आगे होता है क्या.
बागियों को करनी चाहिए मांग, उनमें से बने अगला सीएम: पीसी शर्मा - pc sharma
पीसी शर्मा ने बागी और सिंधिया सर्मथक 22 पूर्व विधायकों को उनके गुट के नेता को प्रदेश का सीएम बनने के लिए अपील की हैं.
बागियों को करना चाहिए सीएम बनने की मांग
वहीं अपनी पार्टी के बागी और सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायकों से पीसी शर्मा ने अपील की है कि इन सभी नेताओं को बीजेपी आलाकमान से कहना चाहिए कि हमारे गुट से प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बने.