मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें बागी विधायक: कुणाल चौधरी - scindia supporters press conference

बेंगलुरु में की गई सिंधिया समर्थकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कालापीपल के विधायक कुणाल चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि हम उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे.

rebel-mla-to-come-to-bhopal-and-conduct-a-press-conference-said-by-kalapipal-congress-mla
सदन में आकर सौंपे इस्तीफा : विधायक कुणाल चौधरी

By

Published : Mar 17, 2020, 11:13 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के बागी विधायकों ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ कर दिया है कि वह दबाव में नहीं लाए गए हैं. बल्कि खुद अपनी मर्जी से यहां पहुंचे हैं. वो पार्टी की नीति के खिलाफ नाराजगी को लेकर यहां आए हैं और इसी से नाराज होकर तमाम लोगों ने इस्तीफा दिया है, उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.

सदन में आकर सौंपे इस्तीफा : विधायक कुणाल चौधरी

इसी को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि जितने भी विधायक बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन तमाम लोगों को भोपाल में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहिए. आखिर वहां से प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कर रहे हैं? दबाव में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जा सकती है. हम उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे और सदन में आकर या विधानसभा के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपें फिर मानेंगे कि वो किसी दबाव में नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details