मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक सुरेश धाकड़, जांच के बाद भेजा गया ग्वालियर - Dowry murder case

कोटा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ और उनके साथ ग्वालियर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के आने की सूचना पर सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज की रैपिड रिस्पांस टीम एयरपोर्ट पहुंची, जहां पर उनकी जांच की गई है. जांच से संतुष्ट होने के बाद उन्हें ग्वालियर के लिए भेज दिया गया.

Rebel MLA Suresh Dhakad reached Kota Airport
कोटा एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक सुरेश धाकड़

By

Published : Mar 21, 2020, 12:07 AM IST

कोटा/भोपाल। कोटा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ और उनके साथ ग्वालियर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के आने की सूचना पर सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज की रैपिड रिस्पांस टीम एयरपोर्ट पहुंची, जहां पर उनकी जांच की गई है. जांच से संतुष्ट होने के बाद उन्हें ग्वालियर के लिए भेज दिया गया.

कोटा एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक सुरेश धाकड़

पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ जिस समय बेंगलुरु में थे, उसी समय बारां जिले के शाहाबाद में उनकी बेटी ज्योति ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर पाकर वे बेंगलुरु से चार्टर्ड विमान के जरिए कोटा आए. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी और जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज और सीएमएचओ की रैपिड रिस्पांस टीम एयरपोर्ट पहुंच गई, जहां पर चार्टेड प्लेन के आने का इंतजार करने लगी.

जैसे ही चार्टेड प्लेन आया, उसमें सवार मध्य प्रदेश के पोहरी सीट से पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ और ग्वालियर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर की स्क्रीनिंग की गई. दोनों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच बेंगलुरु में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसके बाद टीम ने उनसे सारी जानकारियां ली और संतुष्ट होने के बाद उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया.

बता दें कि इस मामले में सुरेश धाकड़ के परिजनों ने ज्योति के ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि दहेज को लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details