कोटा/भोपाल। कोटा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ और उनके साथ ग्वालियर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के आने की सूचना पर सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज की रैपिड रिस्पांस टीम एयरपोर्ट पहुंची, जहां पर उनकी जांच की गई है. जांच से संतुष्ट होने के बाद उन्हें ग्वालियर के लिए भेज दिया गया.
पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ जिस समय बेंगलुरु में थे, उसी समय बारां जिले के शाहाबाद में उनकी बेटी ज्योति ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर पाकर वे बेंगलुरु से चार्टर्ड विमान के जरिए कोटा आए. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी और जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज और सीएमएचओ की रैपिड रिस्पांस टीम एयरपोर्ट पहुंच गई, जहां पर चार्टेड प्लेन के आने का इंतजार करने लगी.